लंदन,10 जुलाई (सुनीलकुमार/वीएनआई)सातवीं बार विंबलडन महिला सिंगल्स का ख़िताब जीतने वाली जानी मानी अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अमरीका मे पुलिस- अश्वेत संघर्ष से दुखी हैं.उनका कहना है' हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है."
विंबलडन का ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने अपने देश में अफ्रीकी-अमरीकियों की हत्या और फिर डलास में हुई हिंसा पर गहरा दुख जताते हुए ३४ वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "अपने जैसे रंग के लोगों की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हूं. मेरे भतीजे हैं, मैं सोच रही हूं कि उन्हें फोन कंरू और कहूं कि बाहर मत जाओ. ऐसा न हो कि जब तुम कार में बैठने जाओ, तो वो अंतिम बार हो जब मैं तुम्हें देख रही हूं."सेरेना ने कहा, ''डलास की गोलीबारी दुखद है. इस तरह से किसी को भी अपनी ज़िंदगी नहीं गंवानी चाहिए, चाहें वो किसी भी रंग के हों और कहीं के भी रहने वाले हों. हम सभी इंसान हैं. हमें ये सीखना होगा. हमें एक दूसरे को प्यार करना होगा. इसके लिए शिक्षा में काफी सुधार करने और इस दिशा में काफी काम किए जाने की जरूरत है.हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है."डलास मे दो अश्वेत युवाओ के पुलिस की गोली से मारे जाने के बाद हुए अश्वेर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गये जिसमे पॉच पुलिस कर्मी मारे गये और सात घायल हुए, दो शहरी भी घायल हुए.
उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति बहुत दुखदायक है और जो हो रहा है, उसे देखना बेहद दर्दनाक है.वी एन आई