नितिन गडकरी ने किया ऐलान: हाईवे सफर होगा आसान, 3,000 रुपये में मिलेगा FASTag वार्षिक पास

By VNI India | Posted on 18th Jun 2025 | मुद्दा
fast tag

नई दिल्ली 18 जून (वीएनआई) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक नई सुविधा की घोषणा की है, जिससे देशभर में निजी वाहन चालकों के लिए हाईवे पर यात्रा करना और अधिक सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2025 से FASTag आधारित वार्षिक पास की शुरुआत की जाएगी, जिसकी कीमत 3,000 रुपये होगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इतने टोल क्रॉस करने में करीब 10 हजार रुपए खर्च होते है, अब 3000 रुपए में ही काम हो जाएगा। 

यह वार्षिक पास एक वर्ष या 200 ट्रिप (जो पहले पूरा हो) तक वैध रहेगा। एक टोल प्लाज़ा पार करना एक ट्रिप माना जाएगा। ये पास केवल गैर-व्यावसायिक प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप, वैन के लिए है। ये एक साल के लिए या 200 टोल क्रॉस करने के लिए वैलिड होगा। यानी, एक टोल क्रॉस करने की कीमत करीब 15 रुपए आएगी। सरकार का दावा है कि इससे देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी क्योन्किइस योजना का उद्देश्य टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारों, समय की बर्बादी और बार-बार होने वाले विवादों को खत्म करना है।

गडकरी ने कहा, “यह नीति उन पुराने मुद्दों को सुलझाएगी जो 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाज़ा को लेकर लंबे समय से उठते रहे हैं। अब केवल एक ही सरल और किफायती लेनदेन से टोल भुगतान किया जा सकेगा।”

इस वार्षिक पास को राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइटों पर जाकर सक्रिय किया जा सकेगा। पास की रिन्यूअल की सुविधा भी वहीं उपलब्ध होगी।

आपको बतां दें कि FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मिलकर संचालित करते हैं। इसे वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है और इसमें RFID (Radio Frequency Identification) तकनीक का इस्तेमाल होता है। जब वाहन टोल प्लाज़ा से गुजरता है, तो टोल राशि सीधे जुड़े बैंक खाते या वॉलेट से अपने-आप कट जाती है।

यह नई योजना लाखों निजी वाहन चालकों को न सिर्फ समय बचाने में मदद करेगी, बल्कि टोल भुगतान प्रक्रिया को भी पारदर्शी और झंझटमुक्त बनाएगी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 2nd Sep 2025
Today in History
Posted on 2nd Sep 2025
Thought of the Day
Posted on 1st Sep 2025
Today in History
Posted on 1st Sep 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

lion
Today in History

Posted on 10th Aug 2025

Thought of the Day
Posted on 17th Jul 2025
Today in History
Posted on 1st Aug 2025
Thought of the Day
Posted on 30th May 2025
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india