पुलिस के गायब होने पर दम्पति खुद बने जासूस

By VNI India | Posted on 12th Jun 2025 | मुद्दा
SC

नई दिल्ली 12जून (वीएनआई) ब्रिटेन के मिया फोर्ब्स पिरी और मार्क सिम्पसन ने अपनी चोरी हुई ्जैगुआर ई पेस कार खुद  ही वापस चुरा ली, क्योंकि पुलिस ने कार्रवाई से मना कर दिया। कार में एक घोस्ट इम्मोबिलाइज़र   और एयर टैग लगा हुआ था, जिससे ्दम्पति ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली। कार की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जवाब मिला – “हम बहुत व्यस्त हैं।” मजबूरन दम्पति खुद उस जगह पहुंचा जहाँ कार मिली कार सड़क किनारे खड़ी थी और उसके अंदर से तार निकाल दिये यये थे

मीडिया के हवाले से मिया ने कहा, “चोरी से कार वापस लेना मज़ेदार  तो था, लेकिन ये भी सही  नही है कि हमें खुद ऐसा करना पड़े?” उन्होंने पुलिस की उदासीनता और लापरवाही  पर सवाल उठाए – “अगर अपराधियों को सज़ा नहीं मिलती, तो उन्हें रोकने का क्या कारण है?”

इस घटना ने ब्रिटेन में पुलिस की कमज़ोर प्रतिक्रिया और आम नागरिकों की हिम्मत को उजागर कर दिया।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india