बेंकॉक,२५ अप्रैल (वी एन आई)सोशल मीडिया को रचनात्मक सूचना के माध्यम के साथ उसके दुरूपयोग या खतरनाक इस्तेमाल की एक और बानगी. हाल ही मे थाईलेंड मे एक थाई आदमी ने अपनी 11 महीने की बच्ची की न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि उसकी वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड भी कर दिया। इसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली, इस घटना से एक बार फिर सोशल मीडिया के खतरनाक इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर् दिये है।
वीडियो अपलोड होने के 24 घंटे तक यह हांलाकि प्रसारित होता रहा और उसके बाद ही इसे हटाया गया। पुलिस ने उस आदमी के फेसबुक एकाउंट से इस वीडियो को अपने रिकॉर्ड के लिए ले लिया है।
इस वीभत्स वीडिओ फुटेज में थाईलैंड के रहने वाला 21 साल का वूटीसेन वोनगतले, थाई समुंद्र के किनारे बसे फुकेट शहर की एक सुनसान ईमारत की छत पर अपनी बेटी की हत्या करते दिख रहा है। इस केस की जांच कर रही पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वूटीसेन की आत्महत्या का वीडियो ब्रॉडकास्ट नहीं हुआ था लेकिन जब पुलिस छानबीन करती हुई वहां पहुंची तो उसकी डेड बॉडी उसकी बेटी के बगल में मिली।
उसी पुलिस अधिकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी के उसे छोड़कर चले जाने और उसे प्यार नहीं करने से परेशान था।
इस वीडियो फुटेज के सार्वजानिक होने के बाद थाई नेताओं ने इसके प्रति अपना भारी आक्रोश जताया साथ ही इस क्लिप को देखने वाले यूजर्स ने भी इसे बेहद वीभत्स बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
पिछले हफ्ते ही फेसबुक ने ऐसी ही एक और वीडियो के अपलोड होने के बाद कहा था कि वो हिंसात्मक वीडियो फुटेज और आपत्तिजनक सामग्री को अपलोड होने से कैसे रोका जाए इस बारे में गहराई से सोचेंगे। इस वीडियो के सार्वजानिक होने से विरोध झेल रही कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने भी स्पष्टीकरण दिया था कि भविष्य में फेसबुक ऐसे कंटेंट को सार्वजानिक होने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और कड़े कदम उठाएगा।