इस्तांबुल 26 दिसंबर(वीएनआई) तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तैयप एर्दोआन ने आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति को ऐसा करने से रोक लिया, राष्ट्रपति के दफ़्तर के अनुसार इस्तांबुल में एक व्यक्ति बॉस्फ़ोरस पुल पर चढ़कर ख़ुदकुशी करने की धमकी दे रहा था, उसी वक्त राष्ट्रपति एर्दोआन का काफ़िला पुल से गुज़र रहा था
समाचार एजेंसी दोगान के मुताबिक़ यह व्यक्ति घरेलू परेशानियों की वजह से तनाव में था और ौर लगातार रो रहा था पुलिस उसे दो घंटे से मना रही थी. उस व्यक्ति ने अपनी कार पुल क्ए पास खड़ी कर दी थी और पुल की रेलिंग से नीचे उतर रहा था
राष्ट्रपति के स्टाफ़ ने उस व्यक्ति को राष्ट्रपति से जाकर कार में बात करने को मनाया उसके बाद एर्दोआन उस व्यक्ति को समझाया.कुछ मिनटों बाद उसे सुरक्षा में ले जाया गया.राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने इस व्यक्ति की मदद का भरोसा जताया है.
गौरतलब है कि 64 मीटर (211 फुट) ऊंचे इस पुल से अक्सर लोग आत्महत्या की कोशिश करते हैं