कंधार 9 दिसंबर( वीएनआई) अफ़ग़ानिस्तान के कंधार शहर में एयरपोर्ट पर हुए हमले में नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है. कल कंधार शहर के एयरपोर्ट परिसर पर तालिबान आतंकियों ने चढ़ाई कर दी थी जिसके बाद वहां धमाकों और गोलियों की आवाजें सुनी गई, जिस एयरपोर्ट को हमले में निशाना बनाया गया, वहां नाटो और अफगान सेनाओं का साझा मुख्यालय है
तालिबान का कहना है कि उसने मंगलवार शाम को भारी सुरक्षा वाले एयरपोर्ट को निशाना बनाया. कंधार लंबे समय तक तालिबान का गढ़ रहा है.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश के हालात पर चर्चा के लिए आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज पाकिस्तान जा रहे हैं। इस सम्मेलन से चरमपंथियों के साथ शांति वार्ता की दोबारा बहाली की उम्मीदें जगी थी, लेकिन कल हुए इस हमले ने उन उम्मीदों में झट्का लगा है