लंदन, 11 सितम्बर, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवे टेस्ट और अंतिम टेस्ट मैच में आज इंग्लैंड ने भारत को 118 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक को शानदार विदाई दी।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जमाकर भारत की उम्मीद जगाई लेकिन अंत में इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने भारत को जीत का स्वाद चखने नहीं दिया। गौरतलब है भारत 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 345 रन बनाकर आउट हुआ। आज भारत ने अपने 58/3 रन से आगे खेलते हुए चाय के विश्राम तक 298/5 रन बना लिए थे। लेकिन तीसरे सत्र में उसने 19.3 ओवर में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए। राहुल ने 224 गेंदों पर 149 रन बनाए। पंत (114) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। दोनों ने पांच विकेट पर 121 रन से आगे पारी बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की।
इससे पहले राहुल ने उप कप्तान अंजिक्य रहाणे (37) के साथ भी शतकीय साझेदारी (118) निभायी थी। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन 45 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद शमी को बोल्ड करके अपना 564वां विकेट लिया और इस तरह से ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। सैम करन और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!