ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 24 फरवरी, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 25 फरवरी बुधवार को एक मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का 16 वां मुक़ाबला पूल बी में आयरलैंड और यूएई के बीच गाबा, ब्रिस्बेन में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 3 पर किया जायेगा।
कल होने वाले मुकाबले की बात करे तो आयरलैंड और यूएई ने टूर्नामेंट में अभी तक एक एक मैच खेले है, जिसमे आयरलैंड ने अपने पहले मुक़ाबले में वेस्टइंडीज को हराया, तो वंही यूएई को अपने पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा । आयरलैंड ने जहाँ अपनी दूसरी जीत दर्ज़ करने मैदान में उतरेगा वंही यूएई को अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
आयरलैंड : विलियम पोर्टरफिल्ड, पॉल स्टरलिंग, ईडी जोएस, नियाल ओब्रायन, गैरी विल्सन, एंडी बैलबिर्नी, केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, जॉर्ज डॉक्रेल, मैक्स सोरेनसेन, क्रेग यंग, एलेक्स क्यूसैक, पीटर चेज।
यूएई : अमजद अली, एंद्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमान अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवीद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), नासिर अजीज, कमरान शहजाद।