वाशिंगटन/सियोल, 29 अप्रैल (वीएनआई)। उत्तर कोरिया ने आज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल का पुकचांग के पास परीक्षण किया गया। हालांकि, यह परीक्षण असफल रहा।
अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि मिसाइल ने कोरियाई प्रायद्वीप के समुद्र में गिरने से पहले लगभग 30 से 40 किलोमीटर का सफर तय किया।अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, यह मिसाइल केएन-17 नाम की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी। यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र की विशेष बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के संबोधन के बाद हुआ। इस बैठक का आयोजन उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।