बीजिंग, 3 नवंबर (वीएनआई)| चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 से 14 नवंबर के बीच वियतनाम और लाओस के दौरे पर रहेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने बताया कि शी जिनपिंग वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के निमंत्रण पर 10 से 11 नवंबर तक वियतनाम के दा नांग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं की 25वीं बैठक में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह 12 से 14 नवंबर तक लाओस के राष्ट्रपति एवं पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव बूनहांग वोराचित के निमंत्रण पर लाओस के दौरे पर रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!