श्रीनगर, 12 मई (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन्स समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल सहित सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलवामा के वागम गांव को चारों ओर से घेर लिया।
सुरक्षाबलों ने जैसे ही क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि इस गांव में चार से छह आतंकवादी छिपे हुए हैं। प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह को रोकने से फैलने के लिए पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!