लंदन, 15 जुलाई, (वीएनआई)। भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में बीते शनिवार को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने जो रुट (113) के शतक और प्लंकेट की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 86 रन से जीत हासिल की। दोनों टीम अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी। भारत के लिए सुरेश रैना (46) और विराट कोहली (45) सबसे ज्यादा रन बनाये। इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने 4 विकेट झटके, जबकि डेविड विली और आदिल राशीद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 49 रन जोड़े। रोहित को 15 रन पर मार्क वुड ने आउट कर पहली सफलता दिलाई। फिर शिखर धवन (36 रन) को डेविड विली ने आउट किया। लोकेश राहुल (0) को प्लंकेट की गेंद पर बिना खाता खोले भारत को दबाव में छोड़कर चले गए। 60 रन के स्कोर पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना ने संभलकर खेलना शुरू किया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान विराट कोहली अर्धशतक के करीब आकर मोइन अली का शिकार हो गए। उन्होंने 56 गेंदों में 2 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेली। थोड़ी देर बाद सुरेश रैना (46) भी आदिल रशीद गेंद पर आउट। भारत की उम्मीदे उस समय टूट गई जब हार्दिक पंड्या के बाद महेंद्र सिंह धोनी आउट होकर पविलियन लौट गए। हार्दिक पंड्या (21) जहां प्लंकेट का शिकार बने, वहीं धोनी (37) छक्का लगाने के चक्कर में प्लंकेट की ही गेंद पर लपके गए। इस बीच धोनी ने एकदिवसीय करियर में 10 हजार रन पूरे किए। फिर उमेश यादव (0), सिद्धार्थ कौल (1) और युजवेंद्र चहल (12) को आउट होने के साथ भारत दूसरे एकदिवसीय में 236 पर ही सिमट गया। कुलदीप यादव 8 रन पर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत भी अच्छी की। सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय और बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाज़ो को पहले पॉवरप्ले में कोई विकेट नहीं दिया और टीम को 70 रन के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी ने दूसरे एकदिवसीय में भी इंग्लैंड का फिर से पीछा किया और उसकी बल्लेबाज़ी में सेंध लगा दी। कुलदीप ने पहले बेयरस्टो को 38 रन, फिर रॉय को 40 रन पर और कप्तान मॉर्गन को 53 रन पर आउट कर लगातार अंतराल पर तीन हटके दिए। हालाँकि इसी बीच जो रुट ने कप्तान मॉर्गन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 103 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए 30 ओवर तक टीम का स्कोर 190 रन पर पहुंचा दिया था। अंतिम ओवरों में रुट (113) ने डेविड विले नाबाद (50) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 83 रन जोड़कर निर्धारित 50 ओवर में टीम का स्कोर 322/7 रन पहुंचा दिया। रुट ने 116 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से लॉर्ड्स में पहला शतक लगते हुए करियर का 12 वां शतक लगाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट और उमेश, चहल, पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!