नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू की कार आज जब जम्मू से श्रीनगर जा रही थी तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में किसी को चोटें नही आईं। वहीं दुर्घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रामबन के पास हुआ, जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। कार के लेन बदलने की गलती के कारण ये हादसा हुआ है। वहीं जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसमें सामान भरा हुआ था। हालाँकि हादसे बाद कानून मंत्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!