नई दिल्ली, 08 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत सहित दुनियाभर कई देशो में लगभग एक माह तक अपना विकराल रूप दिखाया। वहीं अब इसके संक्रमण के कम होते मामले को लेकर कई देशों में लॉकडाउन और कोरोना पाबंदियों में दी जा रही राहत के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना पाबंदियों को जल्दबाजी में हटाना खतरनाक हो सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडनॉम गेब्रीसस ने आगाह करते हुए कहा कि दुनियाभर में जिस तरह से कोरोना संकर्ण के नए वैरिंएंट सामने आए हैं, जिसमे डेल्टा वैरिएंट भी शामिल है, उसे देखते हुए कोरोना पाबंदियों को जल्दी हटाना खतरनाक हो सकता है। पाबंदियों को जल्दी हटाना उन लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है जिन्हें कोरोना की वैक्सीन नहीं दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि हमे लगता है कि अभी भी कई देश कोरोना की खतरनाक लहर का सामना कर सकते हैं, जिन देशों में सर्वाधिक लोगों को कोरोना का टीका लगा है वहां पाबंदियों को खत्म किया जा रहा है, लेकिन उन्हें सावधानीपूर्व इसे कम करना चाहिए।