नई दिल्ली, 17 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम से सन्यास ले चुके पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर कहना है की मौजूदा तेज गेंदबाज उमेश यादव मेरी तरह अच्छे गेंदबाज हो सकते है अगर उन्हें सही ढंग से निखारा जाये।
2. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने कप्तान कुक के दोहरे शतक (263) की बदौलत 569/8 रन बना लिए थे। अब यह टेस्ट मैच ड्रा की तरफ जा रहा है।
3. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रन बनाकर सिमट गई, दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 67/2 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी मुक़ाबलों में दिल्ली और हरियाणा के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन दिल्ली की पहली पारी 237 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में दिल्ली ने दूसरी पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक 68/2 रन बना लिए थे।
5. डेनमार्क ओपन में कल खेले गए मुकाबले में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चीन की यिहान वांग को 21-18, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में चेन्नै एफसी ने मुंम्बई सिटी को 2-0 से हराया।