नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर वैक्सीन के इंतजार के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बीते बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम घेब्रेसस के साथ टेलीफोन पर कोरोना महामारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है। वहीं डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने भी कोरोना महामारी को रोकने के लिए भारत के सहयोग की सराहना की है।
डब्ल्यूएचओ ने इस बारे में एक ट्वीट कर बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों में भारत की शुरू से अहम भूमिका रही है, कोरोना से लड़ने में भारत सरकार की घरेलू स्वास्थ्य पहल 'आयुष्मान भारत' ने भी अहम रोल प्ले किया है,