वाशिंगटन, 29 जुलाई (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। विधेयक को सीनेट से मंजूरी मिल चुकी है।
व्हाइट की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधेयक का प्रारंभिक मसौदा पढ़ा और इसके महत्वपूर्ण तत्वों के बारे में बातचीत की। हिल मैगजीन के मुताबिक, सैंडर्स ने कहा, उन्होंने विधेयक के अंतिम प्रारूप की भी समीक्षा कर ली है और विधेयक को मंजूरी दे दी है और उनकी इस पर हस्ताक्षर करने की योजना है।
यह नए विधेयक के लागू होने के बाद ट्रंप रूस पर प्रतिबंधों में ढील नहीं दे पाएंगे। हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिनिधि सभा ने तीन के मुकाबले 419 मतों से इस विधेयक को पारित किया था, जिसके दो दिन बाद गुरुवार को सीनेट ने इसे दो के मुकाबले 98 मतों से पारित किया। प्रस्तावित प्रतिबंध ऐसे समय में आए हैं, जब व्हाइट हाउस पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की प्रचार टीम और रूस के बीच हस्तक्षेप की जांच में उलझा है। हालांकि ट्रंप ने इसे अनावश्यक कहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नए विधेयक पर प्रतिक्रिया स्वरूप रूस ने शुक्रवार को अमेरिका को रूस में तैनात अपने कूटनीतिक स्टाफ की संख्या कम कर 450 करने को कहा है। अमेरिका में भी रूस के इतने ही कूटनीतिक कर्मचारी तैनात हैं।
No comments found. Be a first comment here!