वॉशिंगटन, 05 मार्च, (वीएनआई) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को साथ लाने की बात कही।
विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई का कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच सुलह कराने और उन्हें साथ लाने की कोशिश कर रहा है। पॉम्पियो ने भारत-पाकिस्तान विवाद और इजरायल संघर्ष का हवाला देते हुए कहा कि यह अमेरिका की वार्ता की कूटनीतिक कौशल का उदाहरण है।
No comments found. Be a first comment here!