लंदन, 11 अगस्त, (वीएनआई) इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स के शतक की बदौलत 357/6 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की बढ़त 250 रनों की हो गई है।
खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की। क्रिस वोक्स 120 और सैम करन 22 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन शनिवार को दिन के पहले सत्र में भारत ने इंग्लैंड के चार विकेट 89 रनों पर ही चटका दिए। अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम हालांकि बदली हुई स्थिति में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 28 के कुल स्कोर पर केटन जेनिंग्स (11) के रूप में खो दिया। जेनिंग्स को मोहम्मद शमी ने पविलियन की राह दिखाई। दूसरे सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक (21) चार रन बाद इशांत ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। इस मैच में पदार्पण कर रहे ओली पोप ने बिगड़ती दिख रही स्थिति में संयम के साथ बल्लेबाजी की और कप्तान जोए रूट के साथ टीम को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पोप (28) 77 के कुल स्कोर पर हार्दिक पंड्या की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। उन्होंने 38 गेंदों की पारी में 3 चौके मारे। जो रूट को शमी ने आउट किया और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।
दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड का एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ने जोस बटलर (24) के रूप में आउट किया, जो रूट को शमी ने आउट किया और इसी के साथ लंच की घोषणा कर दी गई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स ने छठे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। इस दौरान क्रिस वोक्स अपनी पहली सेंचुरी लगाने में सफल रहे, जबकि बेयरस्टो 93 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पंड्या की बॉल पर दिनेश कार्तिक ने कैच किया। बेयरस्टो ने 144 गेंदों में 12 चौके लगाए। भारत की ओर से पेसर मोहम्मद शमी ने तीन और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट झटके। इससे पहले इंग्लैंड की स्विंग होती गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी मैच के दूसरे दिन सिर्फ 35.2 ओवर के खेल में 107 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से पेसर जेम्स एंडरसन ने 5 और क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करन को 1-1 विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!