मुंबई, 24 जून, (वीएनआई) देश के शेयर बाज़ारो में आज भारी गिरावट का असर देखा गया, यूरोपीय संघ (ईयू) में ब्रिटेन के बने रहने या इससे बाहर निकलने पर हुए जनमत संग्रह के नतीजे जारी होने के बीच आज भारतीय बाजार के शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी जा रही है । देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को लगभग सुबह 9:50 बजे 896.32 अंको की गिरावट के साथ 26,105.90 पर और देश के दूसरे सूचकांक निफ्टी को भी लगभग इसी समय 281.80 अंको की गिरावट के साथ 7,988.65 कारोबार करते देखा गया।
देश का प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक आज सुबह 634.74 अंको की गिरावट के साथ 26,367.48 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 241.35 अंको की गिरावट के साथ 8,029.10 पर खुला।