वॉशिंगटन, 14 फरवरी, (वीएनआई) अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के साथ उनके गठबंधन को झटका देते हुए अमेरिका की संलिप्तता को खत्म करने के पक्ष में मतदान किया।
गौरतलब है अमेरिकी सदन ने बुधवार को 177 के मुकाबले 248 मतों से ऐतिहासिक विधेयक को पारित कर दिया जिसके बाद राष्ट्रपति को 30 दिनों के भीतर 'यमन से अमेरिकी सशस्त्र बलों को हटाना होगा। यमन में वर्षों से चल रहे संघर्ष में हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं। विधेयक के पक्ष में 18 रिपब्लिकन सांसदों ने भी डेमोक्रेट्स का साथ दिया। मतदान से सीनेट पर कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!