वॉशिंगटन, 21 दिसंबर, (वीएनआई) अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मैटीस ने बीते गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि मैटीस फरवरी 2019 के अंत में अपना पद छोड़ेंगे।
गौरतलब है जिम मैटीस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को उस हैरान कर देने वाले ऐलान के बाद इस्तीफा दिया है जिसमें उन्होंने सीरिया में आईएसआईएस की हार के साथ ही सेनाओं की वापसी की घोषणा की थी। ट्रंप के इस अचानक हुई घोषणा ने रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के साथ ही पूरे पेंटागन में खलबली मचा दी थी। ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
मैटीस ने ट्रंप को चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। मैटीस ने अपनी चिट्ठी में राष्ट्रपति के नजरिए के साथ मतभेद की बात कही है। मैटीस ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, आपको एक ऐसे रक्षा मंत्री को साथ रखने का अधिकार है जिसका नजरिया इस मुद्दे और बाकी दूसरे मुद्दों पर आपसे मेल खाता हो, इसलिए मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सही समय है कि मैं अपने पद को छोड़ दूं।' वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था, 'योग्यता के साथ मैटीस फरवरी के अंत में अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। ट्रंप ने लिखा, जिम के कार्यकाल के दौरान पेंटागन ने अकल्पनीय तरक्की खासतौर से नए फाइटिंग इक्विपमेंट्स की खरीद की दिशा में।
No comments found. Be a first comment here!