नयी दिल्ली 24 जुलाई (वीएनआई) केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री मेनका गांधी ने कल राज्यसभा को बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-3 के तहत देश में पांच वर्ष से कम आयु के 42.5 प्रतिशत बच्चे कुपोषित एवं 69.5 प्रतिशत एनीमिया के शिकार पाये गये. सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे मध्यप्रदेश में हैं, जहां 60 } बच्चे कुपोषित हैं, वहीं 74.1 } बच्चे एनीमिया के शिकार हैं.
कुपोषित बच्चों के मामले में झारखंड का दूसरा स्थान है, जहां 56.5 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं. बिहार में 55.9 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं और उसका देश में तीसरा स्थान है. बच्चों में एनीमिया के मामले में छत्तीसगढ़ का दूसरा एवं आंध्रप्रदेश का तीसरा स्थान है.