तेहरान/वॉशिंगटन, 14 जून, (वीएनआई) ओमान सागर में गुरुवार को दो तेल टैंकरों पर हमले के बाद टैंकरों से तेजी उठती आग की लपटें से किसी तरह से चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया। वहीं अमेरिका ने इस मामले में ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।
एक जानकारी के अनुसार टैकरों पर यह हमला पारस की खाड़ी के करीब ओमान सागर में हुआ है, जहां से दुनिया भर में कच्चे तेल की करीब 40 पर्सेंट सप्लाई होती है। घटना में सभी नाविकों को बचा लिया गया है। इस हमले के बाद तेल की कीमतों में इजाफा हो गया। अमेरिकी क्रूड में भी 4.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हो गई। वहीं अमेरिका ने इस मामले में ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कुछ सप्ताह पहले ही इसी तरह का एक और हमला हुआ था। इन हमलों के बाद से तेहरान और वॉशिंगटन के बीच तनाव और बढ़ गया है। वहीं बताया जा रहा है गुरुवार को जिन तेल टैकरों पर हमले हुए उनमें से एक नॉर्वे और एक सिंगापुर का था।
No comments found. Be a first comment here!