वाशिंगटन, 23 जून (वीएनआई)| अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्याभ्यासों पर अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच हुए समझौते के तहत सैन्याभ्यास पर रोक लगाई गई है।
पेंटागन की प्रवक्ता डाना डब्ल्यू.व्हाइट ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, सिंगापुर सम्मेलन बैठक के नतीजों के समर्थन में दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स एन.मैटिस ने कोरियाई प्रायद्वीप पर सैन्याभ्यास को अनिश्चितकालीन तौर पर रद्द कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!