मुंबई, 22 दिसम्बर (वी एन आई)। टाटा उद्द्योग समूह मे रतन टाटा और साईरस मिस्त्री के बीच चल रहे घमासान के बीच उद्योगपति नुस्ली वाडिया को टाटा स्टील कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटा दिया गया है.कंपनी के 90 फीसदी से अधिक शेयरधारकों ने उद्योगपति नुस्ली वाडिया को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटाने के खिलाफ वोट किया है।
टाटा स्टील की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी के 90.80 फीसदी शेयरधारकों ने असाधारण आमसभा (ईजीएम) में वाडिया को वोट निदेशक मंडल से हटाने के खिलाफ वोट किया।
बयान के मुताबिक, "संस्थागत और खुदरा दोनों शेयरधारकों ने उनके खिलाफ सभी श्रेणियों में तीन चौथाई बहुमत के साथ वोट किया है।"
वाडिया ने ्कल ईजीएम में हिस्सा नहीं लिया। इस बैठक का एजेंडा टाटा संस से निष्कासित चेयरमैन साइरस मिस्त्री और स्वतंत्र निदेशक वाडिया को निदेशक मंडल से हटाने पर शेयरधारकों की मंजूरी लेना था।
मिस्त्री ने सोमवार को टाटा स्टील के निदेशक मंडल के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था।