नई दिल्ली, 15 अगस्त (वीएनआई) भारत में अमरी्का की कार्यवाहक राजदूत मैरीके कार्लसन आज सुबह यहा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह मे साड़ी पहन कर आयी,गहरे हरे लाल रंग की साड़ी मे वे काफी आकर्षक नजर आ रही .
सुश्री कार्लसन ने यह कॉजीवरम की यह साड़ी दर्शको की पंसद से चुनी पिछले कई दिनों से वह ट्वीटर पर दर्शको से साड़ी चुनने मे मदद मांग रही थीं और उन की यह तलाश कॉजीवरम की साड़ी पर आ कर खतम हुई. मैरीके कार्लसन ट्विटर पर बीते कुछ दिनों से के साथ स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार साड़ी पहनने की इच्छा को ज़ाहिर ्कर रही थीं. और आज साड़ी पहनने के बाद उन्होने ट्वीट किया, 'साड़ी सर्च ' कामयाब रहा! मैं लोगों की पसंद कांजीवरम के साथ भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं.'
और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने उनकी इस पसंद को हाथों पहले उन्हे साड़ी चुनने मे मदद की और जब उन्होने साड़ी पहनी तो सब ने उनकी तारीफो के पुल बंध दिये किसी ने लिखा, ''गज़ब! आप बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.'' तो किसी ने लिखा, ''ज़ोरदार. ये दोस्ती हमेशा मज़बूत रहे. जय हिंद, अमरीका ज़िंदाबाद.'' इससे पहले साड़ी चुनने के लिये उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था:
' भारतीय साड़ियां मुझे बेहद पसंद हैं. मैं 'साड़ी सर्च' पर निकली हूं, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय साड़ी पहन सकूं.'
' भारत का स्वतंत्रता दिवस आ रहा है. मैं इस मौके का इस्तेमाल अपनी पहली साड़ी खरीदने के लिए करूंगी.'
' मैं खादी ग्रामोउद्योग में आई हूं ताकि साड़ी खरीद सकूं, लेकिन ये मुश्किल काम रहेगा. मुझे लगता है कि मुझे आपकी मदद चाहिए होगी.'
'मैंने खादी ग्रामउद्योग से चार साड़ी ले ली हैं- डुपियन, कांजीवरम, तसर सिल्क और जामदानी. लेकिन इनमें से एक चुनना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है.'
' मैं उम्मीद करती हूं कि आप ऑनलाइन अपना वोट डालकर साड़ी चुनने में मेरी मदद करेंगे.''
और उनके मदद मांगने पर लोगों ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से सलाह दी थी ताकि 15 अगस्त पर वो सबसे अच्छी साड़ी पहनें
No comments found. Be a first comment here!