एनटीआर को भारत रत्न दिया जाए : तेदेपा

By Shobhna Jain | Posted on 28th May 2017 | देश
altimg
विशाखापट्टनम, 28 मई । तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह पार्टी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन.टी. रामा राव को अविलंब भारत रत्न से सम्मानित करे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में सहयोगी तेदेपा ने विशाखापत्तनम में 'महानाडू' वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि दिवंगत नेता सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने भारतीय राजनीति में क्रांति पैदा की और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही भारतीय सिनेमा में भी उनका बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि एनटीआर को भारत रत्न देश के लिए एक सम्मान होगा। इस प्रस्ताव को अभिनेता से राजनेता बने एनटीआर की जयंती पर पारित किया गया है। नायडू ने कहा कि एनटीआर ने राजनीति में इतिहास बनाया और गरीबों के कल्याण के लिए कई नवीन योजनाएं शुरू कर लोगों की भी सेवा की। दिवंगत नेता के दामाद नायडू ने कहा, "एनटीआर का नाम तेलुगू लोगों के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा।" तेदेपा हालांकि हर साल के सम्मेलन में इस आशय का प्रस्ताव पारित करती है और पार्टी को इस पर जल्द फैसले की उम्मीद है। तेदेपा नेता और केंद्रीय मंत्री वाई.एस. चौधरी ने सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से कहा कि यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले का है। तेदेपा की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख वेंकट राव ने कहा कि वह एनटीआर थे, जिन्होंने सभी गैर-कांग्रेसी पार्टियों को एक मंच पर लाकर देश में कांग्रेस पार्टी का शासन समाप्त किया। इस बीच, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भर में एनटीआर की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। एनटीआर के परिवार के सदस्यों ने हैदराबाद में हुसैन सागर झील के किनारे एनटीआर घाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। एनटीआर की बेटी व चंद्रबाबू नायडू की पत्नी एन. भुवनेश्वरी, उनकी बहू एन. ब्रह्ममिनी और बेटे नातू देवेश एनटीआर की समाधि पर पहुंचे। एनटीआर की एक और बेटी और पूर्व मंत्री डी. पुरंदेश्वरी, दामाद वेंकटेश्वर राव, पुत्र एन. हरिकृष्णा और एन. रामकृष्णा ने भी एनटीआर को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेदेपा के संस्थापक के पोते और लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर ने घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेलुगू लोग एनटीआर को कभी नहीं भूल सकते। एनटीआर की दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती ने भी समाधि का दौरा किया।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

अज्ञात
Posted on 30th Nov 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india