काटोवाइस, 16 दिसंबर, (वीएनआई) पोलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के लिए जुटे लगभग 200 देशों के बीच 2015 पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते को लागू करने के लिए नियम-कायदों को लागू करने पर सहमत हो गए।
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दूसरे दिन पोलैंड के शहर काटोवाइस में पैरिस समझौते के नियमों को सर्वसम्मति से अंगीकार करने पर सहमति बनी। संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को सीओपी24 के नाम से भी जाना जाता है। पेरिस समझौता 2020 में प्रभावी होगा। इन दिशा-निर्देशों को पैरिस के नियम-कायदों के तौर पर जाना जाता है, जिसके तहत उन सभी देशों के बीच विश्वास को बढ़ावा मिलेगा, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में काम कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!