लंदन, 10 नवंबर, (वीएनआई) ब्रेग्जिट मुद्दे पर ब्रिटेन के परिवहन मंत्री जो जॉनसन ने प्रधानमंत्री टेरेसा मे की सरकार से इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब है ब्रेग्जिट समर्थक पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई जो जॉनसन ने यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्यता पर फिर से लोगों की राय जानने का आह्वान किया है। कंजरवेटिव पार्टी के सांसद जो जॉनसन 2005 से 2008 के बीच नई दिल्ली में 'द फायनैंशल टाइम्स' के पत्रकार रह चुके हैं। ब्रेग्जिट के मुद्दे पर बोरिस जॉनसन ने जुलाई में विदेश मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । अपने भाई के विपरीत जो जॉनसन ने यूरोपीय संघ में बने रहने के लिए वोट किया।
No comments found. Be a first comment here!