वॉशिंगटन, 26 अप्रैल, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग जल्द ही वाइट हाउस आएंगे।
व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने उम्मीद जताई कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं एक व्यापारिक सौदे पर साथ आ सकती हैं। लेकिन स्टाफ को यह नहीं बताया कि मुलाकात कब होगी और इसका उद्देश्य क्या होगा। वहीं ट्रंप ने वाइट हाउस के इतिहास में शी जिनपिंग को चमत्कारी बताया। उन्होंने कहा, वाइट हाउस की 1799 से ही इतिहास में जगह है...यह बहुत पहले की बात है। अब जब राष्ट्रपति शी चीन से यहां आएंगे और मैं उन्हें कहूंगा कि यह 1799 की इमारत है तो शयद ये उन्हें आधुनिक घर लगे, क्योंकि उनकी संस्कृति 5,000 साल पुरानी है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप कहां जाते हैं, क्या समय है, क्या दिन है, वाइट हाउस जैसा महान कुछ भी नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!