नई दिल्ली, 2 जून (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख एरिक सोल्हेम ने कहा है किअमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के फैसले से इसकी उपादेयता कम नहीं होगी। सोल्हेम ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से इस प्रयास पर विराम चिह्न नहीं लगेगा। सोल्हेम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की दिशा में कदम उठाना बोझ नहीं बल्कि एक अवसर है। गौरतलब है कि २०१५ मे जल वायु परिवर्तन यानि पर्यावरण संरक्षण को ले कर हुए इस समझौते पर भारत और अमरीका, इंगलेंड, फ्रांस, जर्मनी, रूस, चीन सहित लगभग 200 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रमुख एरिक सोल्हेम ने कहा, जलवायु परिवर्तन पर विज्ञान स्पष्ट है। हमें इस दिशा में कम नहीं बल्कि अधिक कदम उठाने की जरूरत है। यह वैश्विक चुनौती है। हर देश को को तुरंत ही कुछ न कुछ करने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस समझौते से अमेरिका बाहर निकलने जा रहा है क्योंकि इससे देश पर वित्तीय एवं आर्थिक बोझ बढ़ेगा।