टोक्यो, 5 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने एशियाई दौरे के पहले पड़ाव के तहत आज जापान पहुंच गए। ट्रंप दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, हवाई से रवाना हुआ एयरफोर्स वन विमान स्थानीय समयानुसार 10.38 बजे टोक्यो के योकोटा में अमेरिकी सैन्यअड्डे पर उतरा। इस दौरान वहां मौजूद अमेरिकी दूतावास और जवानों ने उनकी अगुवाई की। ट्रंप ने इससे पहले ट्वीट कर कहा, "मैं जल्द ही टोक्यो पहुंच जाऊंगा। मैं वहां हमारी सेना से मिलने को बेताब हूं।"
No comments found. Be a first comment here!