मॉस्को, 25 सितम्बर (वीएनआई)| आईएस द्वारा पूर्वोत्तर सीरिया में की गई गोलाबारी में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल की मौत हो गई।
समाचार एजेंस ने सैन्य बयान के हवाले से बताया, आईएस की ओर से अचानक मोर्टार दागे जाने से लेफ्टिनेंट जनरल वालेरी असापोव गंभीर रूप से घायल हो गए। दस्तावेज के मुताबिक, असापोव डेर अल-जौर को आईएस के चंगुल से आजाद कराने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत रूसी सैन्य सलाहकार समूह का सदस्य था। बयान के मुताबिक, इस हमले में मारे गए जवान को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!