नई दिल्ली,28 नवंबर (अनुपमाजैन/वीएनआई) मंत्री के सामने अपनी बात पर डटे रहने वाली हरियाणा की चर्चित पुलिस अधिकारी संगीता कालिया का तबादला कर दिया गया है. उन्हे फतेहाबाद के एस पी पद से हटा कर से पंचकूला पुलिस मुख्यालय मे तबादला कर दिया गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मत को चुनौती देना एसपी संगीता कालिया को भारी पड़ गया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्री अनिल विज की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संगीता कालिया का फतेहाबाद से तबादला कर दिया है । गौरतलब है कि श्री विज और महिला एसपी के बीच टकराव तब हुआ जब श्री विज फतेहाबाद मे जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आईपीएस संगीता कालिया संगीता से पूछा था कि पंजाब की सीमा से लगे इलाकों में शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है। अफसर के जवाब से वह संतुष्ट नहीं दिखे।
संगीता ने मंत्री को जवाब दिया था, 'हम कार्रवाई कर रहे हैं। हमने ढाई हजार मामले दर्ज किए हैं। इनमें से कई लोग जमानत पर बाहर आ गए और फिर से तस्करी में लग गए हैं, शराब की दुकानो के लाईसेंस तो सरकार ही देती है अलबत्ता हम उसे रोकने की कौशिश कर रहे है।'
लेकिन, विज पुलिस अफसर से इस बात पर बहस करते रहे और पूछते रहे कि वह और कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं। उनकी बात से यह लग रहा था कि कार्रवाई नहीं किए जाने की जिम्मेदार महिला एसपी हैं। संगाती ने इस पर आपत्ति जताई तो विज ने उनसे बैठक से निकल जाने को कहा।उन्होंने अफसर से कहा 'गेट आउट'। पुलिस अफसर ने बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया औरकहा, 'मैं नहीं जाऊंगी। आप इस तरह से मेरा अपमान नहीं कर सकते। और खुद विज को झुंझला कर बैठक से जाना पड़ा।
प्राप्त खबरो के अनुसार उपायुक्त एन.के. सोलंकी और जिले के अन्य अफसर बैठक में मौजूद थे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। विज ने नाराजगी में बैठक छोड़ दी और बाद में कहा कि जब तक महिला अफसर (संगीता) तैनात हैं, वह फतेहाबाद नहीं आएंगे।
बाद मे मंत्री जी ने मीडिया से कहा, ''जब तक वह यहां की पुलिस अधीक्षक हैं, मैं यहां नहीं आऊंगा। मैं मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करूंगा। मैंने दो-तीन बार मामला उठाया लेकिन उनका रवैया बहुत लापरवाह था।" ्कल की इस घटना के बाद आज संगीता कालिया का तबादला कर दिया गया.वीएनआई