अस्ताना, 16 मार्च (वीएनआई)। रूस, तुर्की और ईरान अपने त्रिपक्षीय तंत्र को सीरिया में संघर्षविराम उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए मजबूत करेंगे। साथ ही ये तीनों देश आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के क्रम में भी अपने कार्य को जारी रखेंगे।
एक संयुक्त बयान में रूस, तुर्की और ईरान ने कहा कि तीनों देशों ने संघर्षविराम उल्लंघन पर अपने विचारों और त्रिपक्षीय तंत्र के जरिए हिंसा को कम करने के विषय पर अपने विचार साझा किए। रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और सीरिया के लिए रूसी राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि एलेक्जेंडर लैवरेंटीव ने कहा कि रूस, तुर्की और ईरान बहुत सावधानी से और प्रभावी रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए त्रिपक्षी तंत्र को सुधारने पर काम कर रहा है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और यह आसान नहीं है। अस्ताना में एक प्रेसवार्ता के दौरान लैवरेंटीव ने कहा, आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाना बेहद महत्वपूर्ण है और इस पर चर्चा लंबे समय से हो रही है।