काबुल, 7 सितम्बर (वीएनआई)| अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के पूर्वी अफगानिस्तान में सैन्यअड्डे के प्रवेश द्वार पर हुए आत्मघाती हमले में तीन लोग घायल हो गए।
नाटो के नेतृत्व में गठबंधन सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह विस्फोट बागराम जिले में बागराम एयरफील्ड के प्रवेश द्वार पर बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5.38 बजे हुआ। समाचार एजेंसी ने अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि इस विस्फटो के अफगानिस्तान के तीन नागरिक घायल हुए हैं। हमलावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गठबंधन सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए बागराम मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
No comments found. Be a first comment here!