तेहरान, 1 दिसम्बर (वीएनआई)| ईरान में आज सुबह 6.0 रिक्टर पैमाने पर तेज भूकंप के झटके महसूस किया गया। भूकंप में किसी प्रकार की क्षति या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके सुबह लगभग छह बजे महसूस हुए और भूकंप का केंद्र करमान शहर से उत्तर-पूर्वोत्तर में 58 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था। यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र प्रारंभ में 30.7652 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 57.3306 डिग्री पूर्वी देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप के 12 मिनट बाद फिर से 5.0 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। गौरतलब है कि 12 नवंबर को इराक से लगी ईरान की उत्तरी सीमा क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भयावह भूकंप आया था जिससे करीब 445 लोग मारे गए और 7,100 से ज्यादा घायल हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!