कोलंबो, 28 नवंबर, (वीएनआई) श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर आज भारत के लिए रवाना हो गए।
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ इस यात्रा में राजपक्षे के सचिव पीबी जयसुंदर और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के सलाहकार ललित वीरतुंगा जा रहे हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रणनीतिक द्विपक्षीय रिश्तों को गहरा करने पर बातचीत करेंगे। गौरतलब है 70 वर्षीय राजपक्षे ने 17 नवंबर को आए राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों में शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सजित प्रेमदास को 13 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से शिकस्त दी थी। वहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!