सियोल, 26 अगस्त (वीएनआई)| उत्तर कोरिया ने आज पूर्वी सागर में कई प्रोजेक्टाइल मिसाइलें दागीं। ऐसा अनुमान है कि ये छोटी दूरी की मिसाइलें थीं।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के मुताबिक, इन प्रोजेक्टाइल को गांगवन प्रांत में सुबह लगभग 6.49 बजे दागा गया। समाचार एजेंसी योनहाप ने जेसीएस के हवाले से बताया कि इन प्रोजेक्टाइल ने पूर्वी सागर में गिरने से पहले लगभग 250 किलोमीटर का सफर तय किया। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सुरक्षाबलों का संयुक्त सैन्याभ्यास 'उल्ची फ्रीडम गार्डियन (यूएफजी) जारी है।
No comments found. Be a first comment here!