नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-2 की गाइडलाइन के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि मंगलवार शाम 4 बजे पीएम देश को संबोधित करेंगे। वहीं उनका यह संबोधन तब होने जा रहा है, जब आज ही अनलॉक-2 के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। हालाँकि अभी तक यह साफ नहीं प्रधानमंत्री किस विषय पर कल देश को सम्बोधित करेंगे, जबकि जानकारों की माने तो वह कोरोना और चीन के साथ सीमा पर चल रहे विवाद के बारे में बात कर सकते हैं। या फिर वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।
गौरतलब है कि बीते तीन महीनों में प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम ये 5वां विशेष संबोधन होगा। वहीं इससे पहले केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-2 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किये है।