इस्लामाबाद, 28 सितम्बर (वीएनआई)| पाकिस्तान के सरगोधा जिले में बुधवार को भूस्खलन में करीब छह मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना देश के पूर्वी पंजाब प्रांत में स्थित जिला सरगोधा के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब कुछ श्रमिक पहाड़ की तलहटी में पत्थर काटने वाले एक स्थल पर काम कर रहे थे और अचानक भूस्थलन हो गया। घायल मजदूरों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मजदूर सरगोधा के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में इस तरह की दुर्घटनाओं में करीब 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!