ढाका, 07 जनवरी, (वीएनआई) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में शेख हसीना ने आशपथ ले ली हैं। वह लगातार तीसरी बार है बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी हैं।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद राष्ट्रपति हामिद ने नए मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। एक जानकारी के अनुसार हसीना की सरकार में 24 मंत्री और 19 मिनिस्टर ऑफ स्टेट और 3 स्टेट मिनिस्टर होंगे। प्रधानमंत्री के रूप में हसीना का चौथा कार्यकाल है। वह 2023 तक सत्ता संभालेगी। गौरतलब है पिछले महीने 30 दिसंबर को हुए आम चुनाव में हसीना की पार्टी अवामी लीग ने विपक्ष का सफाया कर धमाकेदार जीत हासिल की थी।
No comments found. Be a first comment here!