रियाद, 10 नवंबर (वीएनआई)| सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने का गुरुवार को आग्रह किया है। लेबनान में रह रहे और वहां घूमने गए नागरिकों को यह निर्देश दिए गए हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, सरकार ने सऊदी नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है। लेबनान के मौजूदा राजनीतिक संकट में सऊदी अरब की भूमिका के आरोपों के बीच यह निर्देश दिए गए हैं। सऊदी अरब और लेबनान के बीच बीते शनिवार से तनाव उस समय बढ़ा, जब लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब के दौरे के दौरान पद से इस्तीफे का ऐलान किया।
हरीरी ने गुरुवार को फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा गुवेट और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख माइकल कर्वोन डीउसरो से मुलाकात की।हालांकि, हरीरी ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें रियाद में नजरबंद रखा गया है। हरीरी ने जान को खतरा बताते हुए पद से इस्तीफे का ऐलान किया।
No comments found. Be a first comment here!