तेल अबीव/नई दिल्ली, 5 जुलाई (शोभना जैन/वीएनआई) भारत और इजरायल ने आज एक स्वर से आतंकवाद से सख्ती से निबटने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए आतंकी गुटो और आतंकवाद को प्रश्रय देने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आह्वान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ऐतिहासिक इजराइल यात्रा के दूसरे दिन आज इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत के बाद दोनो पक्षो की तरफ से यह बात कही गई.इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत आतंकी गुटो द्वारा हिंसा और घृणा का शिकार होता आया है. इस मौके पर पी एम मोदी ने कहा कि आतंकवाद दोनो देशो के बीच चिंता का साझा मुद्दा है.दोनो ने आतंकवाद तथा उग्रवाद के बढने पर चिंता जताईइसके साथ ही दोनो देशो ने सामरिक साझीदरी संबंधो को भे नये आयाम तक पहुचाने की प्रतिबद्धत्ता व्यक्त की. बाद मे विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि साथ ही दोनो देशो ने होमलेंड तथा सुरक्षा के क्षेत्र मे भी आपसी सहयोग बढने का फैसला किया. ्दोनो देशो के बीच हुई शिटमंडल स्तर की वार्ता केबाद दोनो देशो ने एक साझा बयान भी जारी किया. इससे पूर्व दोनो देशो के बीच उभयपक्षीय सहयोग बढाने केदोनों देशों के बीच 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. ये समझौते कृ्षि अंतरिक्ष विज्ञान ्जल प्रबंधन, जल संरक्षण आदि को ले कर हुए
नेतन्याहू से वार्ता से पहले मोदी ने इजराइली राष्ट्रपति रेयुवेन रिवलिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच के रिश्ते मजबूत करने के तरीके पर चर्चा की. दोनों ने इस पर चर्चा की कि कैसे इजराइल की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी 'मेक इन इंडिया' पहल में मदद कर सकती है. इजराइल की तीन दिन की यात्रा पर कल तेल अबीब पहुंचे मोदी ने नेतन्याहू से मुलाकात सके बाद, शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की. मोदी ने इजराइल की अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा की मेजबानी करने और दोनों देशों के बीच के रिश्तों का एक अहम अध्याय लिखने में अहम भूमिका निभाने पर इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का शुक्रिया अदा किया.शोभना जैन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने अपने ट्वीट में बताया कि नेतन्याहू के साथ अपनी मुलाकात में प्रधानमंत्री ने कल से इजराइल में अपने प्रवास और लोगों से अपनी मुलाकात की चर्चा की जिसने द्विपक्षीय रिश्तों के एक नए अध्याय की शुरूआत करने में विश्वास प्रतिबिंबित की.
नेतन्याहू ने मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता में इतिहास बनते देख रहे हैं. यह 70 साल में पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इजराइल की यात्रा की. मोदी ने इजराइल के साथ भारत के रिश्तों के एक नए अध्याय की बुनियाद डालते हुए कल अपनी यात्रा की शुरूआत की. यहूदी राष्ट्र में उनका स्वागत असाधारण रूप से किया गया. मोदी जिस तरह नेतन्याहू से गले मिले और उनकी टिप्पणियों से दोनों नेताओं के बीच के रिश्तों की गर्मजोशी का अंदाजा होता है.प्रधानमंत्री इससे पूर्व श्री नेतन्याहू ने श्री मोदी को अपने आवास पर निजी भोज दिया.श्री मोदी ने इस के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा, शानदार डिनर के लिए शुक्रिया. भारत इस्राइल के लोगों द्वारा की गई तरक्की की सराहना करता है. लोकतांत्रिक मूल्यों और आर्थिक विकास पर हमारा विश्वास और सोच एक जैसी है. हमारा सहयोग वैश्विक शांति और स्थिरता में महत्वूपर्ण भूमिका निभाएगा. इस्राइल जल और कृषि तकनीक में बहुत आगे है. जल संरक्षण और कृषि को लेकर हमारी बातचीत हुई है. इस दौरान दोनो ने पश्चिम एशिया पर भी हमारी बातचीत हुई