मोगादिशू, 23 मई (वीएनआई)| दक्षिण पश्चिमी सोमालिया में सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट से पांच सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है।
सूचना मंत्री उगास हसन ने बीते सोमवार को बताया कि सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकवादियों के बीच भारी संघर्ष हुआ जिसमें कई सुरक्षाबलों की मौत हो गई। हसन ने बताया, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि दूरवर्ती क्षेत्र में सड़क किनारे रखे विस्फोट में पांच सुरक्षाबलों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।