नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की हिटलर से तुलना वाले बयान पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल की याद दिलाई।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम की तुलना हिटलर से करना हैरान करने वाला है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर सवाल उठाने पर घेरा। गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन ने भाजपा पर देश में तानाशाही थोपने और हिटलर के कदमों पर चलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था प्रधानमंत्री मोदी भारत के साथ वही करना चाहते हैं जो एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था। संविधान खतरे में है और हमें इसे तबाह करने की बीजेपी की कोशिश से लड़ने की जरूरत है।
वहीं रविशंकर प्रसाद ने इसके जवाब में कहा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तुलना हिटलर से करना हैरान करने वाला है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इंदिरा जी ने हिटलर के अंदाज में सत्ता चलाई। ये वही खड़गे जी हैं जो एक परिवार की इजाजत के बिना एक इंच हिल भी नहीं सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!