्हैदराबाद 28 फरवरी (वीएनआई) अमेरिका में नस्लीय हिंसा का शिकार हुए 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचिभोटला का अंतिम संस्कार आज जुबली हिल्स में किया जाएगा। उनके शव को कल रात लगभग 10 बजे एक कार्गो विमान से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लाया गया
कुचिभोटला के पिता के.मधुसूधन शास्त्री और मां पार्वता वर्धिनी और परिवार के अन्य सदस्यों को शव सौंपा गया। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को एंबुलेंस में रख उनके रख बचुपल्ली लाया गया।
कुचिभोटला की पत्नि सुनयना डुमाला, उनके भाई और भाभी व अन्य संबंधी यात्री विमान से हैदराबाद पहुंचे। बड़ी संख्या में संबंधियों और दोस्त कुचिभोटला की आखिरी झलक देखने के लिए उनके घर पर जुटे। मीडियाकर्मिंयों को प्रबंधित करने के लिए पुलिस की भी तैनाती की गई।
कुचिभोटला को श्रद्धांजलि देने के लिए घर के सामने उनकी एक बड़ी तस्वीर लगाई गई। कुचिभोटला के कुछ बैनर भी लगाए गए थे।
तेलंगाना के परिवहन मंत्री महेंद्र रेड्डी और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कुछ नेता, आंध्र प्रदेश के प्रवासी मामलों के मंत्र और अन्य पार्टी के नेताओं ने भी कुचिभोटला के घर पहुंचे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और बंदारू दत्तात्रेय उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए रविवार को उनके घर पहुंचे थे.
गौरतलब है कि 22 फरवरी को कंसास शहर में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन ने एक बार में दो भारतीयों पर गोली चला दी थी, जिसमें कुचिभोटला की मौत हो गई थी, जबकि आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन दोनों भारतीयों के बचाव में आगे आए एक अमेरिकी नागरिक को भी गोली लगी थी।