सोफिया, 06 सितम्बर, (वीएनआई) भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी तीन देशो की यात्रा के दूसरे चरण में बुल्गारियाई पहुंचे, जहां उन्होंने बुल्गारियाई राष्ट्रपति रूमेन रादेव के साथ मुलाकात कर बातचीत की।
भारत और बुल्गारिया ने बीते बुधवार को असैन्य परमाणु सहयोग सहित चार विषयों से जुड़े समझौतों पर दस्तखत किए। राष्ट्रपति कोविंद ने बुल्गारिया को रक्षा क्षेत्र में भारत का प्रमुख साझेदार बनने के लिए भी आमंत्रित किया। गौरतलब है कोविंद यूरोप के तीन देशों की अपनी आठ दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को साइप्रस से यहां पहुंचे। उनकी यात्रा का मकसद इन यूरोपीय देशों से भारत के उच्च-स्तरीय संबंधों को मजबूत करना है।
राष्ट्र्रपति कोविंद ने एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा, ‘हम अपनी आर्थिक साझेदारी ठोस तरीके से उन्नत करने पर सहमत हुए। यह ऐसा होगा जिसमें हमारे मजबूत राजनीतिक संबंधों की गहराई की वास्तविक झलक मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि भारत और बुल्गारिया के संबंधों की जड़ें इतिहास में गहरी हैं और इसकी ठोस आधारशिला पर दोनों देशों ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता पर आधारित समकालीन साझेदारी कायम की है।
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ने रादेव से विस्तृत वार्ता की। बाद में दोनों नेताओं की मौजूदगी में अधिकारियों ने निवेश, पर्यटन, असैन्य परमाणु सहयोग एवं सोफिया यूनिवर्सिटी में हिंदी पीठ की स्थापना से जुड़े कुल चार समझौतों पर दस्तखत किए।
No comments found. Be a first comment here!