लंदन, 23 मई, (वीएनआई) अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे का कहना है कि वह मैनचेस्टर के स्टेडियम में हुए आत्मघाती हमले के बाद टूट गई हैं। यह हमला ग्रैंडे की प्रस्तुति के खत्म होने के बाद हुआ। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 59 अन्य घायल हो गए हैं।
वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ग्रैंडो अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप गुरुवार को यहां द ओ2 में प्रस्तुति नहीं देंगी। उन्होंने अपना यूरोपीय टूर फिलहाल स्थगित कर दिया है। वह अपने इस दौरे के अनुरूप इंग्लैंड, बेल्जियम, पोलैंड, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में प्रस्तुतियां देने वाली थीं।23 वर्षीय एरियाना ने आज ट्वीट किया, मैं टूट गई हूं। मुझे खेद है। मेरे पास शब्द नहीं हैं।
टीएमजेड डॉट कॉम के मुताबिक, ग्रैंडे हमले के बाद सकते में हैं। सूत्रों के मुताबिक, ग्रैंडे अभी किसी के लिए भी परफॉर्म करने में सक्षम नहीं हैं। वह और उनकी टीम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रैंडे के प्रबंधक स्कूटर ब्रॉन ने एक बयान में कहा, आज हमारा दिल टूट गया। इस घटना से पीड़ितों और उनके परिवार को पहुंचे दुख को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते।" हम इस कायराना हरकत का शिकार हुए बच्चों को लेकर दुखी हैं। हम आप सभी से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह करते हैं।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर में 21 साल बाद यह दूसरा हमला है। मैनचेस्टर एरिना में सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.35 बजे यह विस्फोट हुआ। इस दौरान वहां लगभग 20,000 लोग मौजूद थे, जिनमें अधिकतर युवा थे। ग्रैंडे जैसे ही अपनी प्रस्तुति खत्म करने के बाद मंच से उतरीं, अचानक विस्फोट हो गया। यूके नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सेवा ने ट्वीट किया कि विस्फोट के बाद 60 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे। मैनचेस्टर रॉयल इनफर्मी अस्पताल को बंद कर दिया गया है। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थकों को सोशल मीडिया पर विस्फोट का जश्न मनाते देखा गया है।